Bahraich1

Apr 21 2024, 19:07

बहराइच: बूथ सम्मेलन में कमलेश मिश्रा- भाजपा का हर कार्यकर्ता लड़ता है चुनाव

महेश चंद्र गुप्ता , भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा बलहा व विधानसभा नानपारा का बूथ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय और मंच संचालक मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कमलेश मिश्र रहे।

स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकतार्ओं की पार्टी है और कार्यकतार्ओं के ही बल पर आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में व राज्य में सरकार बनी है। आप सभी कार्यकतार्ओं के बल पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा जा रहा है।

मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकतार्ओं का विशेष ध्यान रखती है। हमारे बीच एक कार्यकर्ता आनंद गोंड जो प्रत्याशी लोकसभा 56 के बनाए गए हैं, आप सभी कार्यकर्ता अपना पूरा मनोयोग से भारी मतों से जिताएंगे और प्रधानमंत्री के लक्ष्य को तभी पूरा कर पाएंगे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री व प्रवासी विनोद पटेल, सांसद अक्षयवर लाल गोंड, प्रत्याशी आनंद गोंड, लोकसभा संयोजक डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी, क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी मनोज त्रिवेदी, विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, विधायक बलहा सरोज सोनकर, जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार मनदीप सिंह वालिया, लोकसभा सह संयोजक योगेश प्रताप सिंह, घनश्याम सिंह, मंडल अध्यक्ष मोती लाल निषाद, राजेश गुप्ता, सतीश पोरवाल, पुत्तन लाल वर्मा, ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा, कृपाराम वर्मा, अजय कुमार मिश्रा, शालिग्राम लोधी, आशीष पांडे, अरविंद चौधरी, राकेश पांडे सहित दोनों विधानसभाओं के बूथ अध्यक्ष सहित सेक्टर संयोजक व मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Bahraich1

Apr 21 2024, 19:06

अग्निकाण्ड से प्रभावित 45 लोगों के खातों में भेजी गई रू. 2.98 लाख की धनराशि

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में हो रहे अग्नि घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त तहसीलों को निर्देश दिया है कि तहसील अर्न्तगत अग्नि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों एवं परिवारों को मानवीय दृष्टिकोण हर संभव सहयोग प्रदान किया जाय तथा आग अथवा किसी अन्य दैवीय आपदा से होने वाली क्षति का आंकलन नियमानुसार पीड़ित पक्ष को अहैतुक सहायता, गृह अनुदान अथवा अन्य अनुमन्य सहायता भी प्रदान की जाय। डीएम ने बताया कि माह अप्रैल 2024 में हुई अग्नि दुर्घटनाओं में 45 व्यक्तियों को रू. 2,98,000=00 की धनराशि अहैतुक सहायता, गृह अनुदान व पशुशेड मदों में प्रदान की गई है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत 13 व 16 अप्रैल 2024 को ग्राम शाहनेवाजपुर, बहुटा व बरहैया में हुए अग्निकांड में 03 व्यक्तियों को गृह अनुदान के रूप में रू. 24,000=00 तथा तहसील मिहींपुरवा के ग्राम छावनी, गुलरिहा, जोगनिया, कुड़कुड़ीकुआॅ, मिरजवा, कठौतिया, पेटरवा व जयरामपुरवा में हुई अग्नि दुर्घटना में 33 व्यक्तियों पशुशेड सहायता, अहैतुक सहायता एवं गृह अनुदान के रूप में रू. 2,07,000=00 की सहायता प्रदान की गई है। जबकि तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम चकैया, छत्तरपुर व सिसई हैदर में 13 अप्रैल को हुई अग्नि दुर्घटना में 05 व्यक्तियों को गृह अनुदान के रूप में रू. 28,000=00 की सहायता प्रदान की गई है।

इसी प्रकार तहसील कैसरगंज के ग्राम अहाता व रिठौरा 13 अप्रैल को हुई अग्नि दुर्घटना में हुए पशु हानि के फलरूपरूप गृह अनुदान एवं अहैतुक सहायता के रूप में 04 व्यक्तियों को रू. 39,000=00 की सहायता प्रदान की गई है। डीएम ने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटनाओं में जहां एक ओर मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे वहीं दूसरी ओर सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य सरकारी अमला भी मौके पर पहुंचा और पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से सभी प्राकृतिक जल स्रोतों, अमृत सरोवरों एवं तालाबों को भरवा दिया जाय ताकि आमजन तथा मवेशियों को संभावित पानी की दिक्कत न हो। इसी प्रकार जल निगम, नगर निकायों तथा पंचायती राज विभाग को यह भी निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों को क्रियाशील रखा जाय ताकि लोगों को पेयजल की कोई समस्या न हो। डीएम मोनिका रानी ने आमजन से अपील की है कि गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए इंसानी आबादी के आस-पास रहने वाले पक्षियों के लिए सुविधानुसार घरों की छत पर कुछ दाना पानी भी रख दें।

Bahraich1

Apr 21 2024, 19:02

अग्निकाण्ड से बचाव के सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने जारी की एडवाईज़री

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। अग्निकाण्ड के दौरान क्या करें और क्या न करें तथा अग्निकाण्ड से सम्बन्धित घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा एडवाईज़री जारी की गयी है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाईज़री में लोगों को सुझाव दिया गया है कि रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य लगा दें। रसोई घर की छत ऊँची रखी जाए साथ ही आग को बुझाने के लिए घर में बोरे में भर कर बालू अथवा मिट्टी तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें।

हवन आदि का काम सुबह नौ बजे से पहले सम्पन्न कर लें। शार्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत अवश्य करा लें। मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास भी पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम रखें एवं उनकी निगरानी अवश्य करते रहें। पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी तथा रेत की पर्याप्त व्यवस्था रखें।

लोगों को यह भी सुझाव दिया गया है कि जहाँ तक सम्भव हो गर्मियों में दिन का खाना पूर्वान्ह 09ः00 बजे सुबह से पूर्व बना लें तथा रात का खाना शाम 06ः00 बजे के बाद बनाएँ। ग्रामीण क्षेत्रों में जहॉ हरा गेहूँ अथवा छीमी इत्यादि को भूनते समय विशेष निगरानी रखें। आग लगने पर सर्वप्रथम समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करंे। आवश्यकता होने पर आग बुझाने हेतु फायर ब्रिगेड के दूरभाष नम्बर 101 एवं प्रशासन को सूचित करें एवं उन्हे अपेक्षित सहयोग भी करे।

आग की घटनाओं को न्यून से न्यूनतम किये जाने के सम्बन्ध में क्या न करें हेतु लोगों को सुझाव दिया गया है कि दीपक (दीया), लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहाँ से गिरकर आग लगने की सम्भावना हो। कटनी के बाद खेत में छोड़े गये फसल अवशेषों (डंठलों) में आग नहीं लगायें। घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये गये टेन्ट के नीचे से बिजली के तार को कदापि न ले जायें। जहाँ पर सामूहिक भोजन बनाने इत्यादि का कार्य हो रहा हो, वहाँ पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखें। भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय न करें, जलती हुई माचिस की तीली अथवा अध जली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर कदापि न फेंके। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहने, हमेशा सूती कपड़ा पहनकर ही खाना बनायें। सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें।

Bahraich1

Apr 21 2024, 19:01

व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने किया महसी क्षेत्र का भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र महसी का भ्रमण कर क्षेत्र में तैनात फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा एस.एस.टी. बैरियर्स का निरीक्षण कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य की जा रही कार्यवाही की बाबत जानकारी प्राप्त की।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महसी के भ्रमण के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री गुरूगन ने रामगांव चौराहा पर मौजूद स्टैटिक सर्विलांस टीम के मुखिया प्रशान्त गौड से टीम गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया सतर्कता बनाये रखें। इसके पश्चात राजी चौराहा पर मौजूद फ्लाईंग स्क्वायड टीम के मुखिया हरिभान सिंह से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि वाहनों की चेंकिंग का ब्यौरा पंजिका में दर्ज किया जाय।

व्यय प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि वाहन चालक का विवरण भी प्राप्त किया जाय तथा वाहन कहां से कहां को जा रहा है तथा यात्रा के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाय। व्यय प्रेक्षक ने महाराजगंज व चाहलारीघाट पर मौजूद फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा रमपुरवा व खैराबाज़ार में एसएसटी की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिया कि सभी टीमें मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

व्यय प्रेक्षक के क्षेत्र भ्रमण की विशेषता यह रही है कि निरीक्षण के दौरान फ्लाईंग स्क्वायड तथा स्टैटिक सर्विलांस टीम के सदस्यों को सुझाव दिया कि शुष्क मौसम व हीट वेव को देखते हुए अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। टीम के सदस्यों को प्रेक्षक ने सुझाव दिया कि ड्यूटी करते समय अपने पास पानी अवश्यक रखें तथा जहां तक संभव हो सर को भी ढक कर रखें। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक के लाईज़न आफिसर/जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 21 2024, 12:39

‌बहराइच: ग्रामीण के हाथ में दगा गोला, गंभीर रूप से घायल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के बड़का गांव से श्रावस्ती जिले में शनिवार को बारात गई थी। जिसमें गोला दगा रहे ग्रामीण के हाथ में गोला दग गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना के बाद उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़का गांव निवासी एक युवक की बारात शनिवार को श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम सुविखा में गई थी।

देर रात को द्वाराचार के समय पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भूप गंज बाजार के सफ्लू पुरवा निवासी राम करन (50) पुत्र पुत्ती लाल गोला दगाने लगे। इसी दौरान एक गोला राम करन के हाथ में दग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद उसे श्रावस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर रात 11 बजे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। जहां मेडिकल कॉलेज में ग्रामीण का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक राम करन गोलंदाज है।

Bahraich1

Apr 21 2024, 12:38

बहराइच: कंबाइन मशीन के नीचे दबकर महिला की मौत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के ग्राम पंचायत गायघाट के मजरा चोर पुरवा निवासी एक महिला की शनिवार शाम को कंबाइन मशीन के नीचे दबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निरीक्षण किया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गायघाट के मजरा चोरपुरवा में गेहूं की कटाई शनिवार को कम्बाइन मशीन द्वारा की जा रहीं थी। तभी गांव निवासी राहीदुल पत्नी रज्जब अली उम्र लगभग (50)वर्ष मशीन द्वारा छोड़े गेहूं की बाली की एकत्रित करने लगी।

इसी दौरान कम्बाइन चालक द्वारा मशीन को बैक किया, जिसकी चपेट में आने से महिला की दबकर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही राजस्व टीम के साथ क्षेत्रीय लेखपाल व तहसीलदार मिहींपुरवा अम्बिका चौधरी मौके पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया।

प्रशासन की तरफ से नियमानुसार सहयोग का आश्वासन दिलाया।

Bahraich1

Apr 19 2024, 20:01

राम प्यारे शिव शंकर इण्टर कालेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील महसी के तत्वावधान में राम प्यारे शिव शंकर इण्टर कालेज शिवपुर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा मतदाता जागरूकता पर आधारित मनमोहक गीत भी प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने लोगों से अपील की कि आगामी 13 मई 2024 को बिना किसी भय, लालच या दबाव के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के लिए बूथ स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं साथ ही मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का भी बन्दोबस्त किया जा रहा है। इसके पश्चात सीडीओ ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली को रवाना किया तथा रैली के साथ स्वयं भी ग्राम का भ्रमण किया। रैली के दौरान सीडीओ के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेन्द्र मणि मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर राजेन्द्र कुमार, विद्यालय के शिक्षक एस.पी. पाठक, उमेश चन्द्र शुक्ला, कमलेश, जगदम्बा प्रसाद, बी.डी. सिंह, परमेश्वर, सुभाष, हंसराज सिंह, चन्द्रभान वर्मा, श्याम मनोहर यादव, शिवा जी, भूपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र कृष्ण पाठक, हेमन्त श्रीवास्तव व अभिषेक सिंह सहित अन्य शिक्षिक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 19 2024, 19:56

व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने किया क्षेत्र भ्रमण,फ्लाईंग स्क्वायड टीम की गतिविधियों से हुए रूबरू

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने वृहस्पतिवार को देर शाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच अन्तर्गत भ्रमण करते हुए धरसवां चौराहा के निकट वाहनों की जांच कर फ्लाईंग स्क्वायड टीम की गतिविधियों को देखा तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान एफएसटी प्रभारी अवर अभि. स.न.ख. चतुर्थ सुनील कुमार ने बताया कि टीम द्वारा अब तक 13 वाहनों की जांच की गई है। व्यय प्रेक्षक श्री मुरूगन ने वाहन जांच पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप अपनी पदेन जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, व्यय प्रेक्षक के लाइज़न आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, एफएसटी में तैनात उप निरीक्षक कैलाश प्रसाद चौधरी, मुख्य आरक्षी राहुल नन्दन, आरक्षी सत्यवान यादव व धर्मेन्द्र वर्मा मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 19 2024, 19:54

‌चहलारीघाट व खैरा बाज़ार में स्थापित एसएसटी बैरियर का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए फ्लाईंग स्क्वायड दल तथा स्टैटिक सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है।

जनपद में गठित की गयीं सभी टीमें अधिसूचना के दिनांक से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गयी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की शुचिता को बनाये रखने के लिए गठित टीमें पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक प्रचार खर्चाे, घूस की वस्तुओं का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला बारूद, मदिरा या असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएंगी।

विधानसभा क्षेत्र महसी अन्तर्गत तैनात एफएसटी एवं एसएसटी टीमों की गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बहराइच-सीतापुर मार्ग पर स्थित चहलारी पुल तथा खैरा बाज़ार में स्थापित किये गये एसएसटी बैरियर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि चेकिंग की कार्यवाही का पूर्ण विवरण पंजिका में दर्ज किया जाय तथा चेंकिंग की कार्यवाही करते समय वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाय तथा आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार रखें। डीएम ने समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थापित बैरियर व टीमों की गतिविधियों का जायज़ा लेते रहें।

Bahraich1

Apr 19 2024, 19:30

यूपीएससी में बहराइच का परचम लहराने वाले प्रिंस का घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत कन्छर निवासी टेंट व्यवसाई के बेटे प्रिंस बाबू मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। आईएएस परीक्षा पास करने के बाद बृहस्पतिवार को वह गांव पहुंचे। उनका गांव के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने उनके मेहनत की सराहना की। विशेश्वरगंज विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंछर के मजरा ईश्वरनाथ पुरवा निवासी सुरेश चंद मिश्रा के बड़े बेटे प्रिंसबाबू मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में 505वीं रैंक हासिल की है।

परीक्षा पास करने के बाद गुरुवार को वह अपने पैतृक निवास ईश्वरनाथ पुरवा पहुंचे। परीक्षा के बाद प्रथम बार घर आने पर क्षेत्र के लोग उनके साथ सर्वप्रथम थाने के पास स्थित मां दुर्गा के मंदिर पर पहुंचे। जहां माथा टेका तथा लोगों ने आतिशबाजी व ढोल नगाड़े के साथ नृत्य करते हुए सैकड़ों लोग उनके साथ घर पहुंचे। 

फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। सभी ने प्रिंस के गरीबी में किए गए मेहनत को याद किया। इस अवसर पर उनके दूर दराज से आये तमाम रिश्तेदार नातेदार पहुंचकर होनहार बच्चे को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।